Royal Dosti Status|Status Hindi|रॉयल दोस्ती स्टेटस|2020
[Royal Dosti Status in Hindi] ये लेख खासकर के सच्चे दोस्तो, यारो को समर्पित है।
इस लेख में हमने यारि को समर्पित कुछ शायरिया लिखी हैं जो आप अपने खास दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजिये।
अगर आप भी अपने दोस्तों से अक्सर मिल नही पाते या किसी कारण उनसे दूर रहते हो हमारा लेख उनसे शेयर करके या अपने Whatsapp, Facebook Status पर रख कर उनके लिए अपना प्यार भी जता सकते हो।
Royal Dosti Status in Hindi
![]() |
हम चाहते भी नही किसी महबूब का प्यार,
दुआ करते है बस साथ रहे सदा हमारे यार।
तू चला गया तो जा ये मोहोब्बत नही
करेंगे हम तुझे याद, क्योंकि साथ
है हमारे प्यारे दोस्त तुम्हारे जाने के बाद।
जिंदगी में किसी महबूब का होने से
हाथ में हाथ, अच्छा है मिल जाये ऐसा
यार जो रहे जिंदगी भर साथ।
ना जाने वो भी क्या अहसास होगा,
जब में मेरे हर एक पल में मेरा यार
मेरे पास होगा।
ये मोहब्बत कभी माँग के तो देख
मेरा प्यार हमेशा से ही तुझसे ज्यादा होगा,
ना तोल उसे क्योकि जो मेरे यारो के लिये है
उससे तो आधा होगा।
जिंदगी में चाहे हो दिन ही चार,
बस रहे उसमे हमारे साथ
सदा हमारे प्यारे यार।
हमे नही है तमन्ना पैसा, बंगला
और कार की, बस बरकरार रहे
सदा खुशी हमारे यार की।
जिंदगी में चाहत और क्या होगी,
दोस्ती से बढ़कर इबादत क्या होगी।
जिसे दोस्त मिले आप जैसा, उसे
जिंदगी ने शिक़ायत क्या होगी।
Royal Dosti Status in Hindi- Download

प्यार, पैसा ये सब तो बस मोह माया है,
सबसे बढ़कर मेरे दोस्तों की छाया है।
ना जाने क्यों कहते है लोग की, हर किसी
की नही मिलता यहां प्यार ज़िंदगी मे।
हम तो कहते है की, हर किसी को नही
मिलता सच्चा यार जिंदगी में।
हमे और कुछ चाहिए ही नही क्योंकि,
मेरे दोस्त ही मेरी पूरी कायनात है।
आये वक़्त तो में भी कुछ ऐसा
काम कर दूंगा, अपनी जिंदगी भी मेरे
यारों के नाम कर दूंगा।
ना आ मेरे रास्ते वरना तुझे ऐसी
धूल चटा दूंगा,
मेरे यारो को जो सतायेगा में
उसकी हस्ती मिटा दूंगा।
थोड़े नादान, थोड़े जिद्दी, थोड़े ग़ुस्सेलु
जरूर होंगे हम, लेकिन नही छोड़ते हैं साथ
सच्चे यारों का चाहे खुशी हो या गम।
हम नही करते है परवाह खुद के
आन ,बाण और शान की।
जीते तो सिर्फ यारो के लिए ही है
और लगा देते है उनके लिए बाजी
अपने जान की।
दोस्ती में हसना, रोना, रूठना और मनाना
ये सब तो चलते रहता है। असली दोस्त तो
वही है, जो मनाने पे मान जाता है।
Royal Desi Dosti Status
![]() |
प्यार में मिला धोका तो आपने सुना
होगा, लेकिन दो सच्चे यारो को जुदा करना सबसे बड़ा गुनह होगा।
खुदा ने हमसे पूछा बोल तुझे क्या चाहिए,
मुस्कुराके हमने कहा, हमे तो सबकुछ दिया
है आपने बस देखना होगा तो कभी हमारे
यारो के महफिल में आईये।
मोहोब्बत इंसान को बेहाल, निकम्मा
बना देती है, लेकिन हो अगर दोस्ती सच्ची
तो यार की जाती जान को भी खुदा दे
वापिस मांग लेती है।
दोस्ती करना तो आसान है लेकिन निभाना
नही, जहा दिखे यार बस गले लगाओ उसे वही।
कहते है कि मोहोब्बत एक ऐसी चीज
है जो हर किसी को नही मिलती,
बताओ उन्हें की दोस्ती के बिना तो जिंदगी
नही खिलती।
प्यार, शान औऱ शौरत सब हासिल कर
लेकिन तू एक बात याद रख। जिंदगी में
हर एक चीज यारी-दोस्ती के बाद रख।
ये मोहोब्बत तेरे लिए नही, कुछ लाइने
पेश है मेरे यारो के लिए
“मिले हो तुम हमको बड़े नसीबोसे
चुराया है मैंने किस्मत की लकीरों से”।
मेरे यारो दूर हो तो क्या हुआ कोई गम नही,
दूर रहकर भूलने वालो में से हम नही।
मुलाकातों के लिए मिलना जरुरी थोड़ी है,
आपकी यादें किसी मुलाकातो से कम नही।
Royal Dosti Shayari in Hindi
![]() |
ना दे मुझे मोहोब्बत का ये कफ़न कभी खुदा,
बस कभी ना कर तू मुझे मेरे यारो से जुदा।
प्यार, ईश्क औऱ मोहोब्बत तीनो भी
एक ही है बस अलग अलग इनका नाम
है। गलत रास्ते पे साथ चलना नही अपने
दोस्त को चलने से रोकना ये एक सच्चा
यार का काम है।
मोहोब्बत तो आपको बस कुछ यादें और
बोहोत सारे आँसू दे देती है। सच्ची यारी तो
वही आँसू पोछ बोहोत सारी खुशियां दे देती है।
मेरी हर एक चीज पे हक मेरे प्यार
का हो, मेरे जिंदगी का हर एक लमहा
बस मेरे यार का हो।
खुश रहना है तो बिछड़े प्यार को
भुलाना ही होगा, ये और आसान करने
के किये जिंदगी को दोस्ती के
गोद मे सुलाना ही होगा।
जहां जहां हो गम, यारो का साथ
मिलते ही मिल जाता हैं दम।
मोहोब्बत से बिछड़कर भी तुझे नही
अहसास होगा, जब सच्चा कोई यार
तेरे पास होगा।
यार तो पराया नही होता,
और जो पराया करे वो यारो
के लाईन में कही नही होता।
Hindi Dosti Shayari Status
![]() |
ना लगो कोई मेरे यार के नाद,
क्योंकि हर एक चीज मेरे लीये
है उसके बाद।
जब दवा और दुवा दिनों नही करते
है असर, तब सिर्फ दोस्ती ही बचाने के
लिए नही छोड़ती कोई कसर।
जब भी मेरे सामने खड़ा रब होगा,
कहेंगे हम भी की पहले मेरा यार उसके
बाद ही सब होगा।
यार में क्या बोलू तेरे बारे में तुझे तो
में मेरी सबसे खूबसूरत याद मानता हूं,
और एक लडक़ी हैं मेरे जिंदगी में उसे भी में
तेरे बाद मानता हूं।
दोस्ती सबसे की है मैंने ना कभी जात देखी है,
बस वही मेरे हर वक़्त साथ है बाकी सबकी
तो मैंने औकात देखी है।
आग के पास कभी मोम लाकर तो देखो,
जिंदगी अगर ठंड है तो उसमे दोस्ती जैसी
गरमी का अहसास पाकर तो देखो।
कोई बददुवा भी नही करेगी तुम पर असर,
जब दोस्त मिले ऐसे जो नही छोड़ते है दोस्ती
निभाने में कोई कसर।
अगली सातो जनम हम तेरे ही यार होंगे,
जियेंगे जिदंगी तेरे संग ही चाहे उसमे दिन
चार होंगे।
2 Line- Dosti Shayari
![]() |
हम जब बुरी तरह बर्बाद थे,
तब गिने चुने ही सही लेकिन
कुछ सच्चे दोस्त साथ थे।
इस मतलबी दुनिया मे बस कुछ
मेरे सच्चे यार है, लेकिन खुदा ने तो
आगे पीछे मिलवाया वरना वो तो जिंदगी
में साथ मरने को भी तैयार है।
ये खुदा मेरे दोस्त के चेहरे पे एक
मुस्कान लिख दे, अगर मिले उसे दर्द
कभी तो उसके नसीब में मेरी जान
लिख दे।
हमने तो पराये लोगो के लिए भी
बोहोत कुछ किया है,
तो सोचो यारो के लिये तो हम तो
अपनी जाम भी दे देंगे।
यारी में कोई अगर, मगर नही होता
है। बस उसे निभाने के लिये एक
सच्चा जिगर होता है।
जब पूरी कायनात हमसे रूठी थी,
तो बस यारी हमे सहारा देने के लिए
एकसाथ जुटी थी।
चाहे विरोध में हो लोक हजार,
मिलता है हौसला बस साथ हो
सच्चे दोस्त चार।
हमे ख्वाइश ही नही है किसी
राणी के आने की, डर बस सताता
है किसी यार के छोड़ जाने की।
फरक नही पड़ता एक हो या अनेक हो,
बस यारी निभाने वाला बंदा कोई नेक हो।
यारो तुम्हारी और मेरी यारी तो तेल
लगाने गयी सारी दुनियादारी।
दोस्तो Royal Dosti status in Hindi इस लेख में हमने Dosti Shayari in Hindi, संग्रह देेखा।
में आशा करता हु आपको हमारा दोस्ती,यारि स्टेटस लेख अच्छा लगा होगा, आप इसे आपके दोस्तो के साथ जरूर शेयर कीजिये।
जरूर पढ़ें–
नोट:-आपके पास भी ऐसी दोस्ती स्टेटस, शायरि संग्रह हो तो हमारे साथ निचे दिए कमेंट बॉक्स में शेयर कीजिये।
<–सारांश–>
Royal Dosti Status in Hindi,Royal Dosti Status in Hindi- Download,Royal Dosti Status in Hindi-English,Royal Dosti Shayari in Hindi,Hindi Dosti Shayari-{Status},2 Line- Dosti Shayari